पत्नी से झगड़ा कर तीन बेटियों के बाप ने की आत्महत्या

Father of three daughters committed suicide after quarreling with his wife, dead body found hanging in the room
पत्नी से झगड़ा कर तीन बेटियों के बाप ने की आत्महत्या

 

बलिया. उभांव थाना के मालीपुर गांव में पत्नी से झगड़ा के बाद सतीराम यादव 28 वर्ष ने आधी रात के बाद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कमरे में युवक का टीनशेड के हुक के सहारे साड़ी से लटकता हुआ शव मिला, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया.

मृतक तीन बेटियों का पिता था और पत्नी नीतू देवी से अक्सर आपस में कलह होता रहता था. घटना से तीन दिन पूर्व ही वह मुंबई से लौटा था जबकि पत्नी दो दिन पूर्व अपने मायके सिकड़ियां गांव से घर आई थी.

मंगलवार की रात में किसी बात को लेकर वह पत्नी से झगड़ा के बाद कमरे में बंद हो गया. पत्नी और बेटियां दूसरे कमरे में सोई थी. बुधवार की सुबह देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो पत्नी ने खिड़की से देखा तो सन्न रह गई. पति को कमरे में लटका देख उसकी चीख पुकार से लोगों की भीड़ जुट गई.

प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव ने घटना की जानकारी तत्काल उभांव पुलिस को दी. उभांव इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’