अस्पताल में खुले में बह रहा नाली का पानी, बीमारी को दे रहा दावत

Drain water flowing in the open in the hospital, giving rise to disease
अस्पताल में खुले में बह रहा नाली का पानी, बीमारी को दे रहा दावत

 

बलिया. जिले भर में अभियान चलाकर मच्छरों का डेंगू मरीज के बच बचाओ के लिए लोगो को जागरूक करने वाले स्वास्थ्य विभाग के नाक के नीचे ही डेंगू के मच्छर पनप रहा है. जिला अस्पताल की नालियों में जलभराव से आ रही बदबू से मरीज परेशान हैं, लेकिन विभाग ने समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.

डेंगू पर रोकथाम के लिए शासन के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने जिले भर में अभियान चलाकर मच्छरों के लार्वा पनपने की जांच की. जांच के दौरान अफसरों को कहीं पर भी लार्वा दिखाई नहीं दिया, लेकिन अब अफसरों की नाक के नीचे ही लार्वा पनप रहा है.

जिला अस्पताल में इंमरजेंसी कक्ष के ठीक पीछे और नए भवन के पास से गुजर रही नाली में गंदा पानी भरा हुआ है और उसमें लगातार मच्छर पनप रहे हैं. मच्छरों के पनपने के कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों को परेशानी हो रही है, लेकिन अफसर हैं कि उन्हें मरीजों की चिंता ही नहीं है.

अस्पताल की नाली में पानी भरा होने के चलते उसमें से बदबू उठ रही है. इससे नाली के आसपास खड़ा होना तो दूर निकलना भी दूभर हो रहा है. मरीजों को अस्पताल आने से पहले मन मे आस लेकर आते है की हमे अस्पताल में अच्छा स्वास्थ्य व्यवस्था मिलेगा. लेकिन यहाँ  जिला अस्पताल में उसके पूरा विपरीत होता है.

Drain water flowing in the open in the hospital, giving rise to disease

जिससे मरीज ठीक होने से पहले ही और बीमार हो जाते है. डेंगू और वायरस फीवर से रोज जिला अस्पताल भर जाता है. लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से इस संक्रमित बीमारी में और इजाफा होता है. ऐसे में मरीजो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

सीएमएस
इस संदर्भ में सीएमएस डॉ एसके यादव ने बताया की अभी नालियों में साफ सफाई काम काम चल रहा है, और पुरानी पाटी पूरी तरह टूट चुकी है, इसे पुनः नया बनाया जाएगा. बहुत जल्द ही इस समस्या को खत्म किया जाएगा. मरीज को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही होने दिया जाएगा.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट

बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/