
मानापुर मुहल्ले में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
बलिया. सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मानापुर मुहल्ले में बुधवार- गुरुवार की रात लगभग साढ़े 12 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोनम की शादी 18 महीना पहले ही मानापुर मुहल्ला निवासी हरेराम वर्मा के साथ हुई थी. हरेराम वर्मा वर्तमान में दिल्ली में रहकर काम करते है.
बुधवार की रात रोज की भांति खाना खाने के बाद सोनम सोने चली गई. इस बीच बुधवार गुरुवार की रात लगभग साढ़े 12 बजे सोनम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट
बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.