एआरटीओ ने शहर कोतवाली और दुबहर क्षेत्र में चार वाहनों को किया सीज, 11 वाहनों का चालान
बलिया. एआरटीओ ने बुधवार की सुबह 9 बजे शहर कोतवाली और दुबहर क्षेत्र में चार वाहनों को सीज किया. वहीं 11 वाहनों का चालान किया गया.
जानकारी के अनुसार समय से टैक्स जमा नहीं करने वाले कामर्शियल वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. एआरटीओ अरुण कुमार राय ने इसके लिए तेजी से अभियान चलाया है, जिसके तहत बुधवार को शहर कोतवाली और दुबहर क्षेत्र में चार वाहनों को सीज किया गया.
एआरटीओ ने कामर्शियल वाहन स्वामियों से स्पष्ट रूप से कहा है कि जिनके वाहन का टैक्स बकाया है वे तत्काल जमा कर दें, ताकि वाहन चालान और सीज की कार्रवाई से बच सकें.
उन्होंने बताया कि समय से टैक्स जमा नहीं करने की वजह से परिवहन विभाग को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. इसलिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा और टैक्स जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट