सिविल कोर्ट स्थित सिविल बार एसोसिएशन के सभागार में सादगी पूर्वक मनाई गई अधिवक्ता स्व. अभय नारायण राय की 10 वीं पुण्यतिथि
बलिया. सिविल कोर्ट स्थित सिविल बार एसोसिएशन के सभागार में मंगलवार की दोपहर साढ़े 12 बजे अधिवक्ता स्व. अभय नारायण राय की 10 वीं पुण्यतिथि सादगीपूर्वक मनाई गई.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रभारी जिला जज हुसैन अहमद अंसारी, अपर जज राहुल दूबे तथा विशिष्ट अतिथि विद्याशंकर मिश्रा मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष देवेंद्र कुमार दुबे व संचालन पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार ओझा ने किया.
सभा को संबोधित करते हुए सुभाष पाण्डेय ने कहा जुझारू थे हमारे अभय नारायण राय. शिवजी पाण्डेय ने कहा अभय तो अभय है वो मरकर भी अमर है. मुख्य अतिथि हुसैन अहमद ने कहा कि अभय नारायण राय की पुण्यतिथि में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, अपर जज राहुल दूबे ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से जीवन धन्य हो जाता है.
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में उदय नारायण राय, विनय सिंह, अशोक कुमार सिंह, भरत पाण्डेय, गोपाल राय, घनश्याम राय, मणिन्द्र नाथ राय, शिवाकांत यादव, जय प्रकाश उपाध्याय, सुरेन्द्र तिवारी, आदि ने संबोधित किया. सभी आगंतुक अतिथियों का आभार सचिव कुबेर पाण्डेय, कंचन बाबा, विंध्यवासिनी राय ने किया.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट