

बलिया में भाजपा का बूथ सशक्तिकरण अभियान प्रारंभ
पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय यादव ने किया शुभारंभ
बलिया. भारतीय जनता पार्टी का बूथ सशक्तिकरण अभियान की शुरुआत जिलाध्यक्ष संजय यादव ने पार्टी कार्यालय से शुक्रवार को किया. उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर अभियान का शुभारंभ किया.
मुख्य अतिथि जिला प्रभारी विजय बहादुर दूबे का स्वागत जिलाध्यक्ष ने किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार ने अब सभी पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों के लिए भी आयुष्मान कार्ड जारी करने का काम शुरू कर दिया है. पात्र लाभार्थी अपने कोटेदार अथवा पंचायत सचिव के माध्यम से यह कार्ड बनवा सकते हैं.
गोल्डेन कार्ड आप अपने मोबाइल पर आयुष्मान एप डाउनलोड कर जारी कर सकते हैं. मुख्यअतिथि ने बूथ सशक्तिकरण अभियान 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी दी.बताया कि 26 सितंबर से दो अक्तूबर तक सभी मंडल प्रवासी मंडल में बैठक करके पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष का सत्यापन कर यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी बूथों का गठन मानक के अनुसार हुआ है.

यदि नए मतदाता का नाम जो छूट गया है उसे दर्ज करवा लें. पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने कहा कि अपना बूथ सबसे मजबूत यह पार्टी की सोच है.हम सब कार्यकर्ताओं का ध्येय भी यही रहना चाहिए.
इस मौके पर सुनीता श्रीवास्तव, सुरेन्द्र सिंह, अमिताभ उपाध्याय, रामजी सिंह,संजय मिश्रा, रणजीत कुशवाहा, मनोरमा गुप्ता,आलोक शुक्ला,प्रयाग चौहान,प्रदीप सिंह, रंजना राय,अरूण सिंह, संतोष सिंह, कृष्णा पाण्डेय, प्रमोद सिंह, जयप्रकाश जायसवाल, नितेश मिश्रा, प्रतुल ओझा, शितांशु गुप्ता, सत्येन्द्र सिंह, दिनेश तिवारी,राजीव मोहन चौधरी,अंजनी राय, अरविंद राय, आशुतोष सिंह, सत्येन्द्र सिंह, सुर्य प्रकाश सिंह, अरविंद सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.
-
पंकज सिंह जुगनू की रिपोर्ट