
ट्रेन के चपेट में आए अज्ञात युवक की मौत, मौके पर पहुंची यूपी व बिहार की पुलिस
बलिया. बलिया – छपरा रेल खंड के बकुल्हां – मांझी रेलवे स्टेशनों के बीच मांझी रेलपुल के पास एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक की मंगलवार की देर रात कटकर किसी ट्रेन से मौत हो गई. बुधवार को सुबह 8 बजे के लगभग घटना की सूचना पर मौके बैरिया थाना के चाँददियर चौकी की पुलिस व बिहार के मांझी थाना की पुलिस मौके पर पहुँच गई.
जहाँ मौके पर सीमा विवाद को लेकर दोनों प्रान्तों की पुलिस में कॉफी देर तक बाद विवाद होता रहा. बाद में मांझी पुलिस ने माना कि घटना स्थल बिहार में है और शव को कब्जे में लेकर मांझी थाने ले गई. उक्त युवक आसमानी रंग जीन्स पहने हुए था और गले मे सफेद रंग का गमछा डाले हुए था.
समाचार भेजे जाने तक मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है. उसके शव को छपरा जिला अस्पताल के मर्चरी में पहचान के लिए रखा गया है. थानाध्यक्ष मांझी ने बताया कि 72 घंटे तक प्रतीक्षा किया जाएगा. इस बीच पहचान हो जाती है तो ठीक है अन्यथा शव का सरकारी तौर पर अंत्येष्टि कर दिया जाएगा.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट