घर के आंगन में चक्कर खाकर गिरने से युवक की मौत, परिजनो में मचा कोहराम

breaking news road accident
घर के आंगन में चक्कर खाकर गिरने से युवक की मौत, परिजनो में मचा कोहराम

 

बलिया.  सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के बघुडी गांव में घर के आंगन में चक्कर खाकर गिरने से 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार रविवार के देर रात बघुड़ी गांव निवासी सोनू राजभर (38) विश्वकर्मा पूजा से देखकर मालदा चट्टी से अपने घर आया और छत पर जाकर सो गया. कुछ देर बाद वह छत से नीचे उतर कर आंगन में पहुंचा की उसको चक्कर आ गया और बेहोश होकर गिर गया. बेहोशी के हालात में उसे परिजनों ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी ले गए. जहां पर रात्रि में कोई डॉक्टर नहीं था. उसके बाद परिजनों ने सोनू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लाया.

जहां पर डॉक्टर ने गहनता से जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनो ने रात्रि में ही सोनू के शव को लेकर अपने घर चले गए. लेकिन गांव के लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि सोनू शराब पीकर के मरा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सोनू के  शव  को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.

वही मृतक की पत्नी निराशा देवी ने बताया कि हम लोग हमेशा इनको समझाते थे की शराब न पिएं मगर मना करने के बाद भी वह शराब पीते थे.

आज भी शराब पीकर के ही आए थे. वहीं चौकी प्रभारी मालदह शिव मूर्ति तिवारी के द्वारा बताया गया कि सोनू की पत्नी के द्वारा इस्तीफा किया मौत की सूचना दी गई है. सोनू अपने पीछे अपनी बूढ़ी मा, पत्नी और दो बच्चे को छोड़ गया हैं. सोनू को मौत से माता, पत्नी और बच्चों का रो-रो करके बुरा हाल है.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’