बलिया के परमंदापुर में 70 साल की महिला की सोते समय हत्या

parmandapur murder
घर में सो रही महिला की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
घटना शहर से सटे परमंदापुर गांव की है

बलिया। बलिया शहर से सटे परमंदापुर गांव में शुक्रवार को देर रात बदमाशों ने 70 साल की एक महिला की हत्या कर दी.  वारदात को अंजाम देने के बाद कान की सोने की बाली सहित अन्य सामान लेकर चले गए.

बताया जाता है कि वीणा श्रीवास्तव बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा की मूल निवासी थी. उनके पति स्व. केदार श्रीवास्तव रेलवे में काम करते थे. वह शहर से सटे परमंदापुर में दो दशक से अधिक समय से आवास बनाकर निवास करती थी.

घटना की जानकारी आस-पास के लोगों को शनिवार की सुबह हुई. आनन-फानन में हत्या घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई.

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला घर पर अकेली रहती थी। उनके दो बेटे हैं जिनमें से एक सब-इंस्पेक्टर है. महिला की हत्या किन परिस्थितियों में हुई, पुलिस अपने हिसाब से छानबीन कर रही है.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’