तीन वांछित अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे
सिकंदरपुर. पुलिस ने मारपीट के मामले में तीन वांछित अभियुक्तों को बुधवार की दोपहर एक बजे खरीद गांव स्थित घर से गिरपफ्तार किया. पकड़े गए अभियुक्तों का नाम वीरबल वर्मा, निर्मल वर्मा व सुरेन्द्र है.
पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में न्यायालय चालान कर दिया है. सिकंदरपुर थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि तीनों अभियुक्त के खिलाफ खरीद गांव में ही मारपीट के मामले में सिकंदरपुर थाने में मुकदमा दर्ज है. तीनों अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहे थे.
बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि तीनों अभियुक्त अपने घर आए हुए हैं. तभी पुलिस ने खरीद गांव पहुंचकर तीनों को उन सबके घर से गिरफ्तार कर लिया. तीनों एक ही परिवार के हैं. तीनों अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में न्यायालय चालान कर दिया गया है.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट