

प्रभावी पैरवी कर दोषियों को दिलाई जाए सजा: डीएम
अभियोजन कार्यों की समीक्षा के दौरान सरकारी अधिवक्ताओं से किया आह्वान
बलिया. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने सरकारी अधिवक्ताओं के साथ मुकदमों की पैरवी के संबंध में विस्तृत चर्चा की. कहा कि प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जाए तो अधिकांश केस में दोषियों को समय से सजा दिलाई जा सकती है.
उन्होंने कहा कि विशेष रूप से संगीन मामलों में विशेष रुचि लेने की आवश्यकता है. सरकार की भी प्राथमिकता है कि खासकर संगीन अपराध में दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाई जाए. इसलिए, पुलिस-प्रशासन के किसी भी स्तर से किसी रिपोर्ट में देरी होती है तो सीधे मुझे या पुलिस अधीक्षक को अवगत कराएं.
बहुत ज्यादा दिनों तक कोई केस लंबित नहीं रहे, इस पर विशेष फोकस किया जाए.उन्होंने कहा कि कोई भी दोषी प्रभावी पैरवी के अभाव में छूटने नहीं पाए. बैठक में उन्होंने एक-एक सरकारी अधिवक्ताओं से बातचीत कर उनके यहां लंबित केस के बारे में जानकारी ली. जिनके यहां प्रभावी पैरवी का अभाव मिला, उनको विशेष रुचि लेकर मुकदमे का निस्तारण कराने को कहा. बैठक में पुलिस अधीक्षक एस. आनंद, डीआईओएस रमेश सिंह सहित अभियोजन से जुड़े अधिकारी व सरकारी अधिवक्ता मौजूद थे.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
-
के के पाठक की रिपोर्ट
