सीएससी ऑपरेटर के तहरीर पर महिला उसके पति व पुत्र पर नामजद मुकदमा दर्ज

सीएससी ऑपरेटर के तहरीर पर महिला उसके पति व पुत्र पर नामजद मुकदमा दर्ज

बांसडीह, बलिया. बांसडीह अम्बेडकर तिराहे के पास स्थित स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र से पैसे के लेनदेन में सीएससी के आपरेटर के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पति, पत्नी व पुत्र यानी तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

बांसडीह अम्बेडकर तिराहा स्थित स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के आपरेटर रितेश पांडे निवासी छितरौली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते सोमवार को वह अपने सीएसपी में ग्राहकों के भुगतान के लिये मुख्य शाखा से पैसे आने का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान वहां पैसे निकालने के लिये पहुचीं महिला देवंती देवी तुरंत पैसे की मांग करने लगी.

मेरे द्वारा बताया गया कि पैसा बैंक से आ रहा है, इसके बावजूद उनके द्वारा पैसे के लिए दबाव बनाया जाने लगा. इसी बीच महिला के पति व पुत्र द्वारा मेरे साथ गाली गलौज करते हुए हाथापाई की जाने लगी और इस दौरान उनके द्वारा मेरा मोबाईल भी सड़क पर पटककर तोड़ दिया गया. मारपीट में मुझे चोटें भी आई हैं.

माममें में पुलिस ने वादी की तहरीर पर महिला, उसके पति व पुत्र के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. इस संबंध में इंस्पेक्टर बांसडीह योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सीएससी आपरेटर की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

  • रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’