

बदमाशों ने दुकानदार के साथ की मारपीट
बलिया. मॉडल रेलवे स्टेशन के पास बदमाशों ने एक छोले भटूरे के ठेले को पलटने के बाद मालिक के साथ जमकर मारपीट हुई.
रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे बदमाशों ने एक छोले भटूरे के ठेले को पलटने के साथ मालिक को जमकर मारा पीटा. ठेला मालिक सुनील की मानें तो वे लोग 5 से 6 की संख्या में थे तथा छोले भटूरे खाने के बाद पैसा नहीं दे रहे थे.
पैसा मांगने पर वे लोग दबंगई करते हुए ठेला पलटने के साथ ही सुनील को जमकर मारा पीटा. आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच बचाव किया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची ओक्डेनगंज पुलिस चौकी की पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़कर चौकी ले गई, जबकि बाकी बदमाश भाग खड़े हुए.

बोले चौकी प्रभारी
बलिया. चौकी प्रभारी ने बताया कि ये मार पीट का मामला हमारे संज्ञान में है, लेकिन अभी पीड़ित की तरफ से तहरीर नही मिली है, तहरीर मिलते ही उचित कार्यवाही की जाएगी.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट