

युवक की मौत बनी पहेली
मौत से संबंधित वीडियो वायरल
थानाध्यक्ष बोले, कोई तहरीर नहीं मिली
सहतवार (बलिया ). क्षेत्र के ग्राम सभा बिनहा के पास स्थित गिरी के मठिया में युवक की मौत एक पहेली बनी हुई है. गांव के लोग जहाँ वीडियो वायरल कर न्याय के लिए गुहार लगा रहे हैं. विडियो वायरल के बाद पुलिस अधीक्षक ने जाँच सीओ को सौंपी है.
वही गाँव के लोग घटना का न्याय संगत खुलासा का इन्तजार कर रहे है वही घटना के बाद डर के मारे लड़के के माता पिता लड़के के क्रिया – कर्म के बाद कही रिस्तेदारी में चले गये है. घर पर ताला लगा है.
इस बाबत जानकारी के लिए क्षेत्राधिकारी बाँसडीह से सम्पर्क किया गया लेकिन वे फोन नही उठाये.
इस बारे में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह से पुछे जाने पर बताया कि घटना की सूचना हमको मिली थी. मै जिउत का पोस्टमार्टम भी कराया था लेकिन पोस्टमार्टम में कोई ऐसी रिपोर्ट नहीं आयी थी. घटना के दस दिन पहले वह फिसल कर गिर गया था. केवल सिर में चोट व खून जमने से मौत का कारण बताया गया है. लड़के के पिता वगैरह से हमे कोई तहरीर नहीं मिली है जिस पर कार्यवाही हो.

गाँव के लोगों का कहना है कि जीऊत घटना के लगभग दस दिन पहले फिसल कर गिर गया था . जिससे उसके सिर में चोट आयी थी.उसके बाद दवा कराकर जीऊत घर आ गया था और बिल्कुल ठीक हो गया था. उसके बाद मारपीट की घटना 19 अगस्त की है. उसके घर वाले जिऊत की 31 अगस्त को क्रिया- कर्म करने के बाद कही रिस्तेदारी में चले गये है . जिऊत की लगभग दो वर्ष पहले शादी रेवती थाना क्षेत्र के दुखहरन गिरी के मठिया में अनीता से हुयी है.उसकी एक लड़की भी है जो अपनी मायके में है.
-
श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट