पांच दिवसीय स्वयं सहायता समूह के सक्रिय सदस्यों का प्रशिक्षण प्रारंभ

Five-day training of active members of self-help group begins
पांच दिवसीय स्वयं सहायता समूह के सक्रिय सदस्यों का प्रशिक्षण प्रारंभ

हल्दी, बलिया. विकास खण्ड बेलहरी के ग्राम पचांयत बघऊंच स्थित पचांयत भवन पर रविवार को स्वयं सहायता समूह के सक्रिय सदस्यों का सखी एप्प पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया.

इसमें स्वंय सहायता समूह के सक्रिय सदस्य समूह सखी का सखी एप्प पर प्रशिक्षण होगा. वहीं भारत सरकार के योजना के द्वारा समूह के महिलाओं को स्वावलंबन एवं जीवन यापन हेतु बनाया जायगा.

इसमें मौके पर मुख्य रूप से एडीओ आईएसबी धर्मेन्द्र पाठक, सचिव विजेन्द्र भारती, संजय सिंह, बी. एम. एम. प्रदीप सिंह , प्यारे मुहम्मद, मास्टर ट्रेनर प्रमोद कुमार , संजय कुमार स्वयं सहायता समूह से इंदु, सोनी, नीलम, सरिता,संगीता आदि मौजूद रहे.

 

  • आरके की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’