आपसी मारपीट में एक कि मौत

One dead in mutual fight
आपसी मारपीट में एक कि मौत

बलिया. नगरा थाना क्षेत्र के सवन गांव सोमवार की देर रात युवक का शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजन युवक के साथियों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. घटना गुजरात के सूरत मे शुक्रवार की रात की घटी है. युवक के घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

जानकारी के अनुसार गड़वार थाना के सवन निवासी प्रदीप राम पुत्र संजय 20 वर्ष सूरत एक कंपनी मे कार्य करता था. कंपनी रहने के लिये कमरा दे रखी है. उसी कमरे में प्रदीप अपने दो दोस्तों के साथ रहता था. बताया जा रहा है की गत शुक्रवार को कंपनी द्वारा मिले कमरे में किसी बात को लेकर तीनों दोस्तों के बीच आपसी विवाद हो गया. देखते ही देखते मारपीट शुरु हो गई. इसी में प्रदीप गंभीर रुप से घायल हो गया.

इलाज के दौरान शनिवार को उसने दम तोड दिया. परिजनों के अनुसार युवक के गले व बांह मे धारदार वस्तु से गंभीर चोटें आईं हैं. इधर सूरत से सोमवार की देर रात शव आने पर गांव पर कोहराम मचा हुआ है. मृतक के पिता संजय का आरोप है कि विवाद के दौरान उसके पुत्र के साथियों ने उसे मार डाला है.

ताखा पुलिस को मृतक के परिजनों ने जानकारी दी है. पुलिस जांच कर रही है. प्रभारी फूलचंद ने बताया कि परिजनों के आरोप की जांच की जा रही है.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’