आरएसएस रक्षाबंधन पर्व मनाएगा मंगलवार को

RSS will celebrate Rakshabandhan festival on Tuesday
आरएसएस रक्षाबंधन पर्व मनाएगा मंगलवार को

 

बलिया. देश भर में आरएसएस द्वारा अधिकृत रूप मनाए जाने वाले छह उत्सवों में से एक रक्षाबंधन उत्सव भी है. इसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया द्वारा शहर के बापू भवन टाउन हाल में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा.

RSS will celebrate Rakshabandhan festival on Tuesday

यह जानकारी जिला कार्यवाह हरनाम ने देते हुए बताया कि रक्षाबंधन उत्सव की पूर्व संध्या पर यानि 29 अगस्त 2023 दिन मंगलवार को सायँ 4:30 बजे बापू भवन टाउन हाल में कार्यक्रम आयोजित है जिसके मुख्य वक्ता पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के बौद्धिक शिक्षण प्रमुख मिथिलेश नारायण हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

कार्यक्रम की अध्यक्षता कदम चौराहा स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की केंद्र प्रभारी बहन बी.के.सुमन करेंगी. जिला कार्यवाह हरनाम ने सभी से निवेदन किया है कि इस अवसर पर सभी लोग सपरिवार उपस्थित रहे.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE