द होराइजन स्कूल कों 8 गोल्ड 7 सिल्वर 21 ब्रॉज मेडल के साथ जिले में तीसरा स्थान प्राप्त
गड़वार, बलिया. स्वस्थ्य तन में स्वस्थ्य मस्तिष्क का निर्माण होता है. विद्यार्थियों कों मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए शारीरिक विकास भी अत्यंत आवश्यक होना जरुरी है. यें बातें होराइजन स्कूल के प्रबंधक मनोज सिंह ने कहा .यह विदित है बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में आठवीं इंटर स्कूल डिस्ट्रिक्ट कराटे प्रतियोगिता का आयोजन बलिया जनपद के बापू भवन टाउन हाल बलिया में सम्पन्न हुआ था.
इस प्रतियोगिता में द होराइजन स्कूल गड़वार बलिया के छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ गोल्ड सात सिल्वर इक्कीस ब्रॉज मेडल जीत कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया.खिलाड़ियों के सफलता पर विद्यालय परिसर में आज इनका जोरदार स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
इन पदक विजेताओं कों विद्यालय के उपप्रधानाचार्य पियूष श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों कों मेडल व पदक देकर सम्मानित किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सिंह ने सभी विजेताओं कों हार्दिक शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उपस्थिति में रहें .वरिष्ठ अध्यापक जितेंद्र मिश्रा, बुसरा जबीन, समीक्षा, गरिमा, खेल प्रशिक्षक कृष्णमोहन यादव, एल बी रावत, इस कार्यक्रम का संचालन मीनू सिंह ने किया.