
जे एन सी यू के कुलपति प्रो0 संजीत कुमार गुप्ता ने चंद्रयान-03 मिशन के सफलतापूर्वक पूरा होने पर दी बधाई
बलिया. जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 संजीत कुमार गुप्ता ने सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के तरफ से चंद्रयान-03 मिशन के सफलतापूर्वक पूरा होने की बधाई दिया. उन्होंने कहा कि भारत अपने इस एक कदम से आधुनिक तकनीकी सम्पन्न देशों की श्रेणी में अग्रिम स्थान प्राप्त कर चुका है.
यह हमारे लिए गर्व की बात है कि विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर द्वारा चन्द्रमा की सतह पर सफलतापूर्वक उतरकर एक इतिहास रचा है. विश्व में केवल कुछ ही देश आज तक चन्द्रमा पर सफलतापूर्वक अपने उपकरण उतार पाए हैं. चन्द्रमा के दक्षिणी धु्व पर सफलतापूर्वक साफ्ट लैंडिंग कर हमारे वैज्ञानिकों ने हमें गर्व करने का एक अवसर प्रदान किया है. इस देश की मेधा किसी भी असम्भव को सम्भव बना सकती है. यह विश्वास हमें इन वैज्ञानिकों ने दिलाया है. कुलपति ने इस मिशन में जुड़े हुए इसरो के वैज्ञानिकों, तकनीकी सदस्यों एवं अंतरिक्ष अभियांत्रिकी के विशेषज्ञों को बधाई दिया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
. विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मिशन के लोगों से कठिन परिश्रम और लक्ष्य के प्रति पूर्ण समर्पण की सीख लेने की आवश्यकता है. कुलपति ने पुनः पूरे देश का मान बढ़ाने के लिए बहुत-बहुत बधाई दिया. विश्वविद्यालय अटल प्रशासनिक भवन स्थित जयप्रकाश नारायण सभागार में सजीव प्रसारण दिखाया गया. इस अवसर पर कुलपति प्रो0 संजीत कुमार गुप्ता, कुलसचिव एस0एल0 पाल, विश्वविद्यालय परिसर के समस्त प्राध्यापक, छात्र/छात्राएँ एवं कर्मचारियों ने सजीव प्रसारण देखा.