घाघरा के किनारे शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

Sensation spread in the area after the dead body was found on the banks of Ghaghra
घाघरा के किनारे शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

बांसडीह, बलिया. कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के समीप सरयू (घाघरा ) के किनारे रविवार को लगभग एक बजे एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. नदी किनारे ग्रामीणों द्वारा शव को देखने के बाद तत्काल इसकी सूचना बांसडीह पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया.

मृतक पैंट शर्ट पहने हुए था. पुलिस को उसके पैंट की जेब से एक मोबाइल व कुछ पैसे मिले. जबकि उसके हाथ मे एक घड़ी भी बंधी हुई थी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे अंत्य परीक्षण के लिये जिला अस्पताल स्थित मर्चरी हाउस भेज दिया.

इस संबंध में इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतक के पास मिली मोबाइल से उसकी पहचान आसानी से कर ली जायेगी. फिलहाल आवश्यक कारवाई की जा रही है.

बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE