माधवी ने आईआईटी एवं नीट में एक साथ सफलता प्राप्त की

Madhavi succeeded in IIT and NEET simultaneously
माधवी ने आईआईटी एवं नीट में एक साथ सफलता प्राप्त की
बलिया की बेटी ने शिक्षा जगत में परचम लहराया

 

बलिया. जनपद के सबसे उत्कृष्ट स्कूल में खुशी की लहर है. कोलंबस इंटरनेशनल परिवार की मानवी ने नीट व आईआईटी , परीक्षा अपने प्रथम प्रयास में एक साथ पास करके जनपद सहित माता पिता का मान बढ़ाई.

बताते चलें कि कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल सिसवार के प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह की भतीजी मानवी सिंह पुत्री आशुतोष सिंह ने “नीट व आईआईटी” दोनो परीक्षाओं में सफल होकर परिवार व जिले का मान बढ़ाया है .

मानवी सिंह की इस सफलता पर जहां एक तरफ विद्यालय परिसर में एक दुसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देने का तांता लगा रहा.
वहीं इस सफलता पर दिल्ली से मोबाइल पर प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह को बधाई देते हुए बिटिया का उज्जवल भविष्य की कामना की हैं.

बलिया से ओम प्रकाश पांडे की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’