बाइको की टक्कर में तीन युवक गिरकर घायल
सिकंदरपुर, बलिया. मनियर मार्ग पर सिसोटार चट्टी के समीप बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
निपानिया निवासी शाहिद अली 18 वर्ष पुत्र आलम अंसारी व रंजीत कुमार 20 वर्ष पुत्र दीप नाथ निवासी निपानिया, गांव से बाइक द्वारा सिकंदरपुर की तरफ आ रहे थे कि सिकंदरपुर की ओर से तेज गति से बाइक द्वारा जा रहे सरवन कुमार 20 वर्ष पुत्र हरि नाथ राजभर निवासी सिसोटार की बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे तीनों वहीं गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना स्थल पर इकट्ठा लोगों ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.