स्कार्पियो सवार बदमाशों ने बुलेट पर सवार अधेड़ को मारी गोली

स्कार्पियो सवार बदमाशों ने बुलेट पर सवार अधेड़ को मारी गोली
गंभीर स्थिति में वाराणसी के लिए रेफर

 

बलिया. बांसडीह थाना क्षेत्र के कैथवली गांव के निकट अज्ञात स्कार्पियो सवार बदमाशों ने गड़वार थाना क्षेत्र के जगदेवपुर निवासी ज्ञानेश पांडेय उर्फ राजेश पांडेय (40 साल) पुत्र स्व0 राजेन्द्र पांडेय को गोली मार दी. गोली लगने से वे घायल हो गये. घायलावस्था में वे बेरुआरबारी पुलिस चौकी पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने उन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरुआरबारी पहुंचाया.

जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया.
बताया जाता है कि ज्ञानेश अपने गांव से अपनी ससुराल बांसडीह बुलेट से जा रहे थे.अभी वे कैथवली गांव के समीप पहुंचे थे कि स्कार्पियो सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए.

जिला अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया इस घटना की सर्वत्र निंदा की जा रही है कथा दिनदहाड़े फायरिंग की घटना से लोग दहशतज़दा है. पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी तेज कर दी है.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’