अमहरपट्टी में पूर्व सैनिक ने अपनी बंदूक से गोली मारकर कर ली आत्महत्या

Ex-serviceman commits suicide by shooting himself with his gun in Amharpatti
अमहरपट्टी में पूर्व सैनिक ने अपनी बंदूक से गोली मारकर कर ली आत्महत्या

रसड़ा (बलिया). क्षेत्र के अमहर पट्टी दक्षिण गांव में गुरुवार की सुबह पूर्व सैनिक ने अपनी ही बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त थी.

पूर्व सैनिक हरिन्द्र सिंह 60 वर्ष ने अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक को गर्दन पर लगाकर फायर कर दिया. जिससे हरिंद्र सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हरिन्द्र सिंह 10 दिन पूर्व ही दिल्ली रह रही अपनी एकलौती पुत्री के यहां से लौटे थे. लौटने के बाद से ही वो गुमसुम एवम उदास रहते थे.

दो वर्ष पूर्व इनका एकलौता पुत्र प्रवीण सिंह 26 वर्ष की बीमारी से मौत हो गई थी. वहीं इसी वर्ष जनवरी में उनकी पत्नी सुनीता सिंह ने भी इनका साथ छोड़ दी थी. बहु ममता सिंह एवं नाती प्रतीक 8 वर्ष आकृत 5 वर्ष को बेसुध देख हर कोई अवाक था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’