![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बैरिया (बलिया)। अपमिश्रित शराब के लिए कुटीर उद्योग का रूप ले चुके दयाछपरा के कच्ची शराब बनाने वालों पर सोमवार को अपराह्न पुलिस ने अचानक धावा बोल कर भट्ठियों को नष्ट कर दिया. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे कच्ची शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में दयाछपरा में यह अब तक की सबसे बडी कार्रवाई बताई जा रही है.
![bairiya_dayachapra_2](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2016/11/BAIRIYA_DAYACHAPRA_2.jpg)
क्षेत्राधिकारी त्र्यंबक नाथ दुबे के नेतृत्व मे एसएचओ बैरिया केके तिवारी, एसओ दोकटी धर्मेन्द्र सिह, हल्दी संजय तिवारी व सहतवार रामरतन सिंह सदलबल व बलिया से आए 50 युवा पुलिस के जवानों ने अचानक धावा बोल दिया. उस दौरान दयाछपरा के अवैध कारोबारियों व पहुंचे पियक्कड़ों में भगदड मच गई.
![bairiya_dayachapra](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2016/11/BAIRIYA_DAYACHAPRA.jpg)
इस कार्रवाई में पुलिस ने 440 लीटर कच्ची शराब, 25 किग्रा गुड, 2,5 किग्रा फिटकिरी, नौसादर, यूरिया आदि बरामद किया. 100 कुन्तल के लगभग लहन नष्ट किया. घर घर तलाशी लेकर दो दर्जन से अधिक भट्ठियां नष्ट कर दी. पुलिस की इस कार्रवाई में दयाछपरा में कच्ची शराब बनाने के सारे ठिकाने नष्ट हो चुके हैं. एसएचओ बैरिया केके तिवारी ने बताया कि इस कार्रवाई में 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. क्षेत्राधिकारी त्र्यंबक नाथ दुबे का कहना है कि यहां पुलिस बराबर सतर्क नजर रखेगी. इस धन्धे को यहां से नष्ट कर दिया गया है. इसे पनपने नहीं दिया जाएगा.