अघोषित बिजली कटौती को लेकर उपभोक्ता आन्दोलन करेंगे

Consumers will protest against undeclared power cuts
अघोषित बिजली कटौती को लेकर उपभोक्ता आन्दोलन करेंगे

बांसडीह, बलिया. कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती और विद्युतकर्मियों की मनमानी को लेकर आक्रोशित स्थानीय नागरिकों ने सोमवार को युवा नेता अभिजीत तिवारी, सत्यम के नेतृत्व में एसडीएम बांसडीह राजेश गुप्ता को पत्रक सौंप कर तत्काल विद्युत आपूर्ति व्यवस्थित करने और मामले की जांच की मांग की.

पत्रक में स्थानीय नागरिकों ने बताया है कि बिजली की समस्या को लेकर उनके द्वारा इसे लेकर कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई जबकि यह समस्या धीरे धीरे बढ़ती चली जा रही है. चेताया कि अगर एक सप्ताह के अंदर बिजली की समस्या का निस्तारण नही किया गया तो स्थानीय लोग आंदोलन के लिये बाध्य होंगे.

इस दौरान बृजेन्द्र कुमार पांडे, दिग्विजय सिंह छोटू, रामदेव राजभर , शैलेन्द्र यादव, अभिषेक पाठक, अमित उपाध्याय बबलू प्रसाद समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.

बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE