पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए गर्ल्स इंटर कॉलेज में किया गया पौधारोपण

Plantation done in Girls Inter College to maintain environmental balance
पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए गर्ल्स इंटर कॉलेज में किया गया पौधारोपण

सिकन्दरपुर, बलिया. नूरजहाँ मुश्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में शुक्रवार के दिन पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण किया गया.
मैनेजिंग इंचार्ज नजरुल बारी ने कहा कि सरकार द्वारा हर सरकारी कार्यालयों के प्रांगण में पौधारोपण करने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे. आज के माहौल में जलवायु दूषित हो रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा ज्यादा बढ़ रही है.

पर्यावरण दूषित होने के कारण बाढ़, सूखा, अतिवृष्टि अनावृष्टि सुनामी जैसी विभिष्का देखने को मिल रही है. हम अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण के संतुलन को बनाए रख सकते हैं . प्रधानाचार्य सन्तोष शर्मा ने कहा कि आज 50 पौधे लगाए गए हैं .

एक पौधा सौ पुत्रों के बराबर होता है . पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधरोपण करना अति आवश्यक है . वन महोत्सव के दौरान इस पौधरोपण अभियान में विद्यालय बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है . दयानंद प्रसाद, एहसानुल्लाह, सैफ अली, गौहर, आसिफ, रेयाज, नाहिद, सनाउल्लाह, अनिल यादव, घनश्याम प्रसाद, जितेंद्र कुमार, राजाराम, राजेश राय, हिना कौसर, हुमा नसरीन, पिंकी सोनी, राबिया सुल्ताना आदि मौजूद रहे.

सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’