17 विकास खंडों में 06 से 26 जुलाई तक लगेगा शिविर
बलिया. मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने बताया है कि जिले में 01 से 31 जुलाई तक संचारी अभियान एवं 17 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाना प्रस्तावित है.
जिसमें ऐसे दिव्यांगजन जो संचारी रोग से दिव्यांग हुए हैं उनका चिन्हीकरण के साथ ही अन्य दिव्यांगजन को मुख्यधारा से जुड़ने के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों एवं दिव्यांगजन को उनकी आवश्यकता के अनुसार नि:शुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद के 17 विकास खंडों में बृहद शिविर का आयोजन किया गया है.
जिसमें कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन को उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरण यथा ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, वैशाखी, श्रवण यंत्र, वाकर, अंध छड़ी, बनावटी अंग, कैलिपर्स, कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर आदि.
शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत दिव्यांग दंपति को शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना से लाभान्वित करने हेतु चिन्हांकन किया जायेगा. शल्य चिकित्सा योजना के अंतर्गत ऐसे दिव्यांग बच्चे जिनका पोलियो से पैर टेढ़ा मेढ़ा हो गया हो उनका सर्जरी कराए जाने हेतु चिन्हाकन किया जाएगा.
साथ ही ऐसे दिव्यांग बच्चे जिनकी आयु 0 से 5 वर्ष तक हैं जो बोल व सुन नहीं पाते हैं उनका काकिलयर इंप्लांट हेतु चिन्हाकन होगा। जे0ई0/ए0ई0एस0 संचारी रोग, ऐसे दिव्यांगजन जो संचारी रोग से पीड़ित हैं उनका चिन्हीकरण कर उनको आवश्यकतानुसार नि:शुल्क सहायक उपकरण प्रदान किया जाएगा.
दिव्यांग पेंशन/कुष्ठावस्था पेंशन इस योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन एवं कुष्ठवस्था से हुए दिव्यांगजन जो दिव्यांग पेंशन योजना से वंचित हैं उनको पेंशन योजना से लाभान्वित कराने हेतु चिन्हीकरण किया जाएगा.
विकासखंड मुरली छपरा में 06 जुलाई को, बैरिया में 07 जुलाई को, रेवती में 10 जुलाई को, बांसडीह में 11 जुलाई को, बेरूआरबारी में 12 जुलाई को, मनियर में 13 जुलाई को, नवानगर में 14 जुलाई को, पंदह में 15 जुलाई को, सीयर में 17 जुलाई को, नगरा में 18 जुलाई को, रसड़ा में 19 जुलाई को, चिलकहर में 20 जुलाई को, सोहाव में 21 जुलाई को, गड़वार में 22 जुलाई को, बेलहरी में 24 जुलाई को, दुबहड में 25 जुलाई को एवं हनुमानगंज में 26 जुलाई को प्रातः10:30 से अपरान्ह 04 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट