गाजीपुर। श्री सर्वेश्वरी समूह के प्रधान कार्यालय अवधूत भतगवान राम कुष्ट सेवा आश्रम पड़ाव, वाराणसी के निर्देशन एवं शाखा विश्वम्भरपुर व गाजीपुर के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम विश्वम्भरपुर जनपद गाजीपुर में एक विशाल नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.
इस शिविर का शुभारंभ सर्वेश्वरी समूह से जुड़कर आजीवन सेवाव्रत लेने वाले स्थानीय गांव निवासी कृष्णदेव राय के द्वारा अवधूत भगवान राम के चित्र पर पुष्पार्चन एवं सर्वेश्वरी समूह के प्रार्थना एवं ध्वजपूजन के साथ हुआ. इस शिविर में देश के ख्यातिप्राप्त चिकित्साकों में शुमार डॉ. आशीष सिंह, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. केके सिंह, डॉ. विजय प्रताप सिंह, डॉ. विजेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. सुजीत सिंह द्वारा विश्वम्भरपुर और आसपास के दर्जनों गांवों से आए एक हजार से अधिक रोगियों को परीक्षणोपरांत दवा वितरित की गयी.
उल्लेखनीय है कि ग्राम विश्वम्भरपुर में सर्वेश्वरी समूह के संस्थापक परमपूज्य अघोरेश्वर सन् 1979 में शिक्षा एवं अन्य जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को इस क्षेत्र में गति देने के लिये शाखा विश्वम्भरपुर की आधारशिला रखे थे. इस शिविर का आयोजन परमपूज्य अघोरेश्वर एवं पूज्यपाद गुरूपद संभव राम की प्रेरणा से ही संभव हो सका. इस शिविर में संजय सिंह, धनमान सिंह, संस्था के प्रचार मंत्री पारसनाथ, सर्वेश राय ‘बच्चन जी’, सिद्धांत राय, विधानचन्द्र राय, अनुपम राय, अभिषेक राय, गौरव राय, प्रतीक राय सहित सभी गांववासियों का सराहनीय योगदान रहा.