सारी समस्याओं की जड़ सपा – डॉ. मुकेश सिंह

गाजीपुर। जनपद के सैदपुर क्षेत्र के कुसुम्ही कलां समेत कई इलाकों में रविवार को भाजपा नेता डॉ. मुकेश सिंह निदेशक वर्ल्ड ग्रीन हास्पिटल एवं ट्रामा सेण्टर ने जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं जानीं. श्री सिंह ने उनकी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया और कहा कि आप सभी की समस्याएं तो सपा जनित हैं. अगर उनका निस्तारण हो भी जाता है तो ये सिर्फ तात्कालिक होंगी. लेकिन अगर अपनी समस्याओं को जड़ से खत्म करना है तो प्रदेश से सपा को उखाड़कर भाजपा को लाना होगा.

gzp_mukesh_singh_1

डा सिंह ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के साथ ही पूरे देश में परिवर्तन की लहर चल रही है. नोटबंदी के फैसले के बाद देश के राजकोष में कम से कम तीन लाख करोड़ की रकम जमा होगी. जिससे देश की अर्थव्यवस्था में बड़ी तब्दीली आएगी. अगर अर्थव्यवस्था बढ़ेगी तो प्रति व्यक्ति लाभ बढ़ेगा. ये विपक्षी पार्टियां नोटबंदी मुद्दे पर स्वार्थ व विरोध की राजनीति करते करते कब देश विरोधी राजनीति करने लगीं ये पता ही नहीं चला. लेकिन अगर कांग्रेस, सपा जैसी पार्टियों को जड़ से उखाड़ा नहीं गया तो ये देश को बर्बाद कर देंगी. इसके पश्चात डॉ. सिंह मठियां, कुसुम्हीं चट्टी, धरवां व रेवसा भी पहुंचे और वहां भी लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर रमेश सिंह, सदानंद सिंह, मनोज सिंह, सर्वेश बिंद, संतोश बिंद आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’