बलिया में तीन दिन के भीतर 54 लोगों की मौत से लखनऊ तक हड़कंप मच गया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक खुद स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. बलिया के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों की मौत के जो आंकड़े सामने आये हैं, वे हैं – 15 जून को 23, 16 जून को 20 और 17 जून को 11 लोगों की मौत हुई है. देखा जाये तो 72 घंटे में कुल 54 मरीजों की मौत हुई है.
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, एक हफ्ते में मरीजों की मौत का आंकड़ा 100 पार कर चुका है.
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया है कि बलिया के सीएमएस को लापरवाही से बयान देने के चलते हटाया गया है. दरअसल, बलिया जिला प्रशासन का दावा है कि मौतों की वजह हीट वेव नहीं है, बल्कि ये मौतें अलग अलग बीमारियों की वजह से हुई हैं.
सीएमएस की जिम्मेदारी से डॉक्टर दिवाकर सिंह को हटाये जाने के बाद जिला अस्पताल के सर्जन डॉक्टर एके यादव को चार्ज दे दिया गया है.