


रसड़ा (बलिया) | स्थानीय रामलीला मैदान में अखिल भारतीय गोड़ महासभा स्थानीय इकाई की बैठक रविवार को सम्पन्न हुई. बैठक में संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श किया गया.
बैठक को सम्बोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष श्रीभगवान उर्फ़ बन्धु गोड़ ने अपने समाज के लोगो को शिक्षा, समाज हित एवं सुरक्षा पर बल देते हुए कहा की समाज के लोगों का उत्पीड़न संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.

जिला कोषाध्यक्ष अंगद गोंड ने कार्यकर्ताओ को गांव गांव में जाकर संगठन को विस्तार देने का आह्वान किया. तहसील मंत्री मुक़्तेश्वर प्रसाद गोंड ने कहा की संगठन समाज पर किसी प्रकार का उत्पीड़न मिल जुल कर लड़ाई मिलजुल कर लड़ेगा. निर्णय लिया गया की प्रत्येक माह में 20 तारीख को इसी स्थान पर बैठक होगी. बैठक में रमेश प्रसाद, उमेश, भोला, मन्नू गोंड प्रधान, छट्ठू गोंड प्रधान, प्रधान शुभनाथ गोंड, अनिल, मनोहर, सिपाही, रामलाल, जितेन्द्र आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता ज्ञान प्रसाद गोंड तथा संचालन गोपालजी ने किया,