शिवपुर गंगा घाट पर नहाते समय परदेसी युवक की डूबने से हुई मौत
बैरिया, बलिया. दोकटी थाना क्षेत्र के शिवपुर घाट गंगा उस पार नहाते समय एक 25 वर्षीय परदेसी युवक पैर फिसलने से गहरे पानी मे समा गया. साथ नहा रहे मित्र ने उसे अपने स्तर से काफी खोजबीन की परन्तु सफलता नही मिली. घटना की जानकारी मिलने पर अपने हमराहियों के साथ गंगा घाट पहुंचे लालगंज चौकी प्रभारी परमानंद द्विवेदी ने गंगा में मौजूद नाविकों को बुलाकर जाल डलवाकर काफी मशक्कत के बाद डूबे युवक के शव को बाहर निकलवाया. शव को पंचनामा कर अन्त्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया.
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार उमेश सरोहा पुत्र संजय सरोहा 25 वर्ष निवासी श्याम कालोनी सिहार बाईपास, जिला रोहतक हरियाणा निवासी अपने मित्र प्रेमचंद यादव पुत्र लक्ष्मण यादव ग्राम देवासकुंडी थाना शाहपुर जिला भोजपुर बिहार के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उसके घर आया था. प्रेमचंद अपने मित्र के साथ शुक्रवार को गंगा माता को अपने घर विवाह का निमंत्रण देने गंगा घाट शिवपुर बिहार घाट की तरफ आया था.गंगा माता को निमंत्रित कर दोनों दोस्त निर्माणाधीन पुल के खंभे के पास नहाने लगे.
नहाते समय परदेसी उमेश का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और देखते देखते गंगा में समा अपने दोस्त के आंखों से ओझल हो गया. परदेसी युवक का शव मिलने के बाद पंचनामा कर शव को अन्त्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया. घटना की जानकारी मिलने पर परदेसी युवक के परिजन रोहतक हरियाणा से बलिया के लिये सड़क मार्ग से चल दिये हैं. वही दोस्त के घर घटना की जानकारी पर सन्नाटा पसर गया.
बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट