दोकटी में घर का सारा सामान तो जला ही, पेंशन के ₹20 हजार भी

Fire broke out due to electrical short circuit
  • घर खर्च के लिए पेंशन के ₹20,000 रुपये रखे थे, आग लगी और बाकी सामान के साथ वो भी जल गये. 

बैरिया. बलिया के दोकटी थाना क्षेत्र के हृदयपुर गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में दैनिक उपभोग के समान के साथ पेंशन के निकाले 20000 रुपये जला.
दोकटी थाना क्षेत्र के हृदयपुर गांव निवासी बब्बन राम पुत्र दूधनाथ राम के घर शनिवार के दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग में एक टीन शेड में रखा दैनिक उपभोग के सामानों के साथ कल ही पेंशन के खाते से निकाला बीस हजार रुपये भी आग से जला. आस पास के लोगो ने जुटकर आग को बुझाया. सूचना पर 112 व लालगंज चौकी प्रभारी परमानन्द त्रिपाठी पहुँच स्थिति का जायजा लिया.

  • बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’