हल्दी थाना क्षेत्र में बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय

हल्दी थाना क्षेत्र में बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय

हल्दी, बलिया. क्षेत्र में बाइक चोरों का गिरोह आज- कल सक्रिय हो गया है. बाजार,शादी समारोह तथा भीड़भाड़ वाले स्थान से चोर आसानी से बाइक उठा ले जा रहे हैं. आए दिन बाइक चोरी होने की घटना से लोगों की चिंता बढ़ गई है. एक माह के भीतर क्षेत्र से करीब आधा दर्जन बाइक चोरी हो चुकी हैं जिसकी सूचना देने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही किये जाने से जनता में आक्रोश व्याप्त है.
हल्दी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी सियाराम यादव पुत्र वैजनाथ यादव सोमवार की रात अपने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल यूपी 60 एएन 7530 से अपने ही गांव निवासी किसुन देव साहनी के घर शादी समारोह में गए थे जहाँ से चोरो ने उनकी मोटरसाइकिल गायब कर दी.इसकी लिखित सूचना हल्दी पुलिस को दी है.

इससे पूर्व भी एक माह के अंदर कई मोटरसाइकिल चोरो के हाथ लग चुकी है.लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रखे हुए है.बता दे की इससे पूर्व सुल्तानपुर निवासी दीनानाथ पाण्डेय के घर हो रहे वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए हल्दी निवासी कुंवर नंदजी सिंह की मोटर साइकिल गायब हो गयी.जब वहां आये तो उनकी बाइक गायब थी तो वही गायघाट कुंवा नंबर -1 निवासी राकेश यादव अपने गांव के ही एक निमंत्रण में गए थे जहाँ से उनकी बाइक चोरी हो गयीऋऔर इन्होंने भी पुलिस को लिखित सुचना दी थी,.अभी ऐसे कई मामले है जिसे पुलिस में दर्ज नही किया है। बाइक चोरी की वारदात पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़ा कर रही है.
क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी होने से माना जा रहा है कि कोई गिरोह सक्रिय है। और पुलिस चुप्पी साधे हुए है जिसको लेकर क्षेत्रीय जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है।लोगो का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के चलते आज-कल चोरी की घटनाओ में इजाफा हुआ है.अगर पुलिस सक्रिय नही हुई तो क्षेत्र में बड़ी घटना हो सकती. लोगो ने पुलिस अधीक्षक बलिया का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल बाइक चोरो के गिरोह को पकड़ने की मांग की है.
हल्दी से आरके की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’