डीएसपी बने दिनेश कुमार मिश्रा का ससुराल आने पर हुआ भव्य स्वागत

डीएसपी बने दिनेश कुमार मिश्रा का ससुराल आने पर हुआ भव्य स्वागत
सफलता का श्रेय गुरुजन एवं बड़ों के आशीर्वाद को दिया
दुबहर, बलिया.
बैरिया क्षेत्र के जगदेवा निवासी दिनेश कुमार मिश्रा उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा में61वें रैंक पर उत्तीर्ण कर पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नियुक्त होने के बाद शनिवार को प्रथम बार ससुराल नगवा में पहुंचने पर ससुराली जनों ने फूल – मालाओं से जोरदार स्वागत किया. इस सफलता का श्रेय बड़ों के आशीर्वाद को दिया. कहा कि इसके बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए मैं प्रयास करूंगा और उम्मीद है मुझे इसमें भी सफलता मिलेगी* उन्होंने नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल माल्देपुर के शिक्षकों को दिया कड़ी मेहनत और प्रतियोगिता में सफलता के गुर सिखाए.

डीएसपी बने श्री मिश्र ने सभी बड़ों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा कि आप बड़ों के आशीर्वाद से ही इस महत्वपूर्ण पद को हासिल कर सका हूं. जीवन में और अधिक ऊंचाई के लिए आप सभी बडो का आशीर्वाद इसी प्रकार हमेशा बना रहे. इस दौरान श्री मिश्र की सास मां चंद्रा पाठक ने आरती उतार कर अपने दामाद की निरंतर प्रगति की शुभकामना व्यक्त की. स्वागत के दौरान श्री मिश्र की धर्मपत्नी एवं पूर्व प्रधान चंद्रकुमार पाठक की पुत्री अंजलि भी मौजूद रही.
स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से चंद्रकुमार पाठक, चंद्रप्रकाश पाठक, आयकर निरीक्षक अनमोल पाठक, आशुतोष पाठक, हरिशंकर पाठक, अनिल पाठक, गोलू पांडेय, सुरेंद्र यादव, रामविलास पासवान आदि मौजूद रहे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE