जनऔषधि केन्द्र सहित तीन दवा की दुकानों से लिये 13 नमूने

बलिया. औषधि निरीक्षक सिधेश्वर शुक्ल ने सोमवार को एक जनऔषधि केन्द्र सहित तीन दवा की दुकानों से तेरह नमूने लिये. सभी नमूनों को जांच के लिये प्रयोगशाला भेजा गया है.
औषधि निरीक्षक श्री शुक्ल तिखमपुर स्थित जनऔषधि केन्द्र से 6, डीएनपी कटरा विशुनीपुर स्थित अंजू मेडिकल एजेन्सी से तीन व श्रीअंश मेडिकल एजेन्सी से चार दवा के नमूने लिये. इस दौरान जनऔषधि पर सफाई नही मिलने पर नाराजगी जताई.
श्री शुक्ल ने बताया कि सभी नमूनों को जांच के प्रयोगशाला भेजा जा रहा है. निरीक्षण के समय वरिष्ठ लिपिक रविशंकर पाण्डेय उपस्थित रहे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’