बांसडीह, बलिया.नगर पंचायत द्वारा फुटानी चौक पर लाखों की लागत से चार माह पूर्व स्थापित किया गया आरओ मशीन गर्मी का सीजन शुरू होने के बाद भी चालू नही हुआ है.
नगर के लोगो ने शनिवार सुबह आरओ मशीन के पास प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन कर नगर पंचायत प्रशासन से तत्काल आर ओ मशीन चालू कराने की मांग किया. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 के फुटानी चौक पर लगाया गया आरओ मशीन का विगत नवम्बर माह में नगर पंचायत कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक केतकी सिंह ने विभिन्न अन्य कार्यों के साथ बिना चालू हुए मशीन का लोकार्पण किया था.
नगर निवासी दिग्विजय सिंह छोटू ने आरोप लगाया कि आरओ मशीन चालू नही होने से नगर के वार्ड नंबर 14, चार, नौ व दस नंबर वार्ड के लोगों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मशीन बांसडीह कस्बे से जयनगर जाने वाले सड़क पर लगाया गया है, मशीन चालू होने से सड़क से आवागमन करने वाले आधा दर्जन गांवों के लोगो को भी सुविधा मिलेगी. आरओ मशीन के पास जुटे कस्बे के लोगो ने नगर में सफाई व्यवस्था ठीक नही होने तथा मशीन के पास ही कूड़े का ढेर लगाये जाने का आरोप भी लगाया.
मुहल्ले के लोगो ने मशीन चालू कराने के साथ ही सफाई व्यवस्था ठीक करने की मांग किया. इस मौके पर दिग्विजय सिंह छोटू , विजय सिंह, अजय पटेल, प्रभुनाथ तिवारी, रघुवेश्वर तिवारी, काशी ठाकुर, केदार , संतोष शर्मा,अंकित जायसवाल, अशोक शर्मा आदि थे.
बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट