कामेश्वर धाम में रही शिव भक्तों की भारी भीड़

गड़हांचल में रही एक ही गूंज हर-हर महादेव

नरहीं, बलिया.गड़हांचल में महाशिवरात्रि के दिन पूरा इलाका हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा. सभी शिवालयों पर रात में ही शिवभक्त जलाभिषेक करना शुरू कर दिए. कारों में कामेश्वर धाम मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी वहीं कोटवानारायणपुर में गंगा तट के नागा घाट पर गंगा स्नान कर जल भरकर मुक्तिनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने वाले शिव भक्तों की भीड़ लगी रही.

वही मंदिर में फाग गीत एवं शिव बारात में निकली कलशयात्रा और झांकियां आकर्षण का केंद्र रही. शिव बारात देखने के लिए एन एच 31 सड़क पर भारी भीड़ जमा रहीं.

इच्छाचौबे का पूरा में अचलेश्वर नाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही. वहीं मंदिर पर फगुआ गीत गाया गया यहां मेला भी लगा है जहां लोग जलेबी चाट की दुकानों पर ज्यादा दिखे.

नरहीं सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर द्वारा भव्य शिव बारात निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. अमांव में आमेश्वर नाथ बुढ़वा महादेव मंदिर के तरफ से शिव बारात निकाली गई जिसमें कलश शोभायात्रा के साथ झांकियां आकर्षण का केंद्र रही.

चौरा में दूधेश्वरनाथ महादेव मंदिर पर भोले नाथ के भक्तों की भारी भीड़ रही. यहां दो दिन का मेला लगा है जहां पचगांवा के लोग मेले का आनंद लें रहे थे.
नरही से विशंभर प्रसाद की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’