सहतवार (बलिया). हाईस्कूल की परीक्षा में दूसरे विद्यार्थियो के स्थान पर परीक्षा देते हुए दो युवक पकड़े गये जिसे पुलिस प्रशासन के कब्जा में दिया गया. पुलिस अपने कब्जा में लेकर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि गोल्डेन पब्लिक स्कूल पकहाँ में एक युवक अंकित कुमार प्रसाद पुत्र स्वामी नाथ प्रसाद निवासी कुसौरी खुर्द दूसरे परीक्षार्थी के जगह परीक्षा दे रहा था. पुलिस अपने कब्जा में लेकर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया.
एक अन्य मामले में चैनराम बाबा इण्टर कालेज सहतवार में दीपू चौहान पुत्र चन्द्रिका चौहान कुसौरी खुर्द निवासी यह अपने भाई के जगह पर परीक्षा दे रहा था. दोनों को परीक्षा अधिनियम की विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया गया.
सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट