कच्ची शराब के साथ महिला गिरफ्तार

बैरिया बलिया. स्थानीय थाना पुलिस ने शनिवार को 60 लीटर कच्ची शराब, भारी मात्रा में लहन, शराब बनाने की सामग्री व इसमें प्रयुक्त उपकरण के साथ जगदेवा निवासी एक महिला को गिरफ्तार किया.

प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के जगदेवा में कच्ची शराब बनाने व बेचने की शिकायत बार बार मिल रही थी. मुखबीर की सूचना पर हल्का इंचार्ज उप निरीक्षक गंगा प्रसाद अपने हमराहियों व महिला सिपाही के साथ पहुंचकर उक्त गांव निवासिनी गुड़िया देवी पत्नी विजय पासवान के घर से बरामद 60 लीटर शराब में से 50 लीटर कच्ची शराब,10 लीटर अपमिश्रित शराब, फिटकिरी, नौसादर, गुड व अन्य शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार महिला को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान भेज दिया गया। बताते चले कि व्यापक पैमाने पर कच्ची शराब थाना क्षेत्र के दया छपरा में बनता व बिकता भी था.

पुलिस प्रशासन की ताबड़तोड़ छापेमारी भारी संख्या में इस कार्य मे लिप्त महिला पुरुष को जेल भेजना व इनकी भट्ठियों तथा शराब व लहन को बार बार पहुंचकर तहस नहस करने से इस धंधे पर पूर्ण विराम लग गया. इधर कुछ दिनों से कच्ची शराब बनाने का केंद्र थाना क्षेत्र का जगदेवा ही बनता जा रहा है. जिसपर पुलिस ने कारवाई करते हुये पुरुष सदस्य के भाग जाने पर इस धंधे में लिप्त महिला को रंगे हाथों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’