![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
समापन एवं पुरस्कार वितरण 31 को
नरही, बलिया. युवक संघ नरही के तत्वावधान में नरही ग्रामवासियों के सौजन्य से ‘ जय बाबू राय बाबा फुटबॉल प्रतियोगिता’ का आयोजन 23 से 31 जनवरी तक किया जाना है.
नरही खेल मैदान पर प्रति वर्ष आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के इस सत्र का उद्घाटन 23 जनवरी को वरिष्ठ समाजसेवी अजीत राय द्वारा किया जायेगा. शनिवार को नरही स्थित कृष्णा शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज पर प्रतियोगिता के निमित्त प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया.
आयोजन समिति के सदस्य एवं राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी सौरभ समीर राय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार इलेवन, हरपुर, भोजपुर (सभी बिहार), पखनपुरा, रेवतीपुर, रक्सहा, बारा (सभी गाजीपुर) एवं मेजबान नरही समेत कुल आठ टीमें प्रतिभाग करेंगी . प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला 23 जनवरी एवं फाइनल मुकाबला 31 जनवरी को खेला जाएगा . प्रतिदिन केवल एक मुकाबला अपराह्न दो बजे से खेला जाएगा. प्रतियोगिता के आयोजन के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं .
प्रेस कांफ्रेंस में कृष्णा शिक्षा निकेतन के प्रबंधक रविकांत उपाध्याय, सत्यम राय एवं आदित्य सिंह उपस्थित रहे .
नरही से विशंभर प्रसाद की रिपोर्ट