स्कार्पियों की चपेट में आए युवक की हालत नाजुक

बांसडीह (बलिया)। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बघौता नारायणपुर मार्ग पर शुक्रवार की सुबह लगभग सात बजे तेज रफ़्तार से आ रही स्कार्पियो व साइकिल सवार में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने साइकिल सवार को जिला चिकित्सालय में भिजवाया. वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

दुर्घटना में घायल युवक का जिला अस्पताल मे इलाज करवाते बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के भासपा प्रत्याशी संजय सिंह
दुर्घटना में घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज करवाते बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के भासपा प्रत्याशी संजय सिंह

 

जानकारी के मुताबिक बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के रोहुंआ गांव निवासी साइकिल सवार धनंजय शर्मा पुत्र मुन्ना शर्मा किसी कार्यवश बांसडीह के तरफ आ रहा था. इसी दौरान तेज रफ़्तार में जा रही स्कार्पियो ने बघौता नारायणपुर मार्ग पर उस साइकिल सवार को टक्कर मार दी. अनियंत्रित होने वाली स्कार्पियो भासपा नेता दीनबंधु शर्मा की बताई जाती है. इस हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बचाने की कोशिश में स्कार्पियो भी सड़क की पटरी से नीचे चली गई. हादसे की भनक लगते ही आस पास के लोग दौड़ पड़े व घायल को जिला अस्पताल पहुंचाए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’

One Reply to “स्कार्पियों की चपेट में आए युवक की हालत नाजुक”

  1. गलत समाचार वहा कोई मौजूद नही था सिर्फ एक दो लोगो के अलावा लडका रोड पर छटपटा रहा था तभी एक सफारी सफेद आ कर रूकी उस सफारी से पुर्व मंत्री श्री बच्चा पाठक जी के पौत्र और इस समय बासडीह विधान सभा के प्रत्याशी पुनीत पाठक जी जिला अस्पताल ले कर गये फोटो नही खिचवा कर सोशल मिडिया पर नही डाला उन्होने सचेत दिल से उस लडके की मदद की वो लडका मेरे गाव का रिश्तेदार था वर्तमान प्रधान का

Comments are closed.