बलिया. औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ल ने सहरसपाली व जगदीशपुर के लगभग आधा दर्जन मेडिकल स्टोर के दुकानों का मंगलवार को निरीक्षण किया. इस दौरान वे दवाओं की खरीद की रसीद व स्टॉक का निरीक्षण और मिलान किया.
साथ ही अन्य कागजातों की जांच की . श्री शुक्ला ने कहा कि सभी दुकानदार अपने दुकान के रजिस्ट्रेशन की कापी को दुकान में सामने अवश्य लगाए. ऐसा नहीं करने पर विभागीय कार्यवाही की जा सकती है.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट