कुरेम गांव में दोबारा खुली बैठक बुलाने की मांग

रसड़ा (बलिया) | विकास खण्ड के कुरेम ग्राम सभा के नागरिकों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप कर फर्जी तरीके से किए गए राशन दुकान आवंटन को रद्द करने की माग की. सक्षम अधिकारी के समक्ष खुली बैठक कराकर राशन की दुकान आवंटन करने की मांग किया.

ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि आज दिनांक 17 नवम्बर को खुली बैठक में राशन की दुकान चयनित करनी थी, परन्तु ग्राम प्रधान तथा ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से पहले से ही सादे कागज़ पर ग्रामीणों का फर्जी अंगूठा निशान एवं हस्ताक्षर के द्वारा अपने चहेते प्रेमचन्द के नाम से कराना चाहते थे. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जिस व्यक्ति के नाम से दुकान आवंटित कराना चाहते हैं. उनका ग्राम सभा में उतना बहुमत भी नहीं है. अधिकांश ग्रामवासी निर्मला पत्नी रामअशीष के नाम चाहती है. ग्रामीणों ने मांग किया कि इस फर्जी बैठक की कार्रवाई को निरस्त करते हुए किसी सक्षम अधिकारी एवं पुलिस बल की मौजूदगी में खुली बैठक कराकर राशन की दुकान चयनित की जाए. जिससे आम जनमानस को न्याय मिल सके. शिकायती पत्र देने वालों में अनिरुद्ध चौहान, हीरा कलावती आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’