105 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार

सहतवार, बलिया. सहतवार पुलिस ने बुधवार के सुबह पीकअप पर लाद कर तस्करी के लिए बिहार ले जा रही 105 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर दो लोगों को दो 315 बोर कट्टा व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

बताया जा रहा है कि बुधवार के सुबह सहतवार थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ त्रिकालपुर के तरफ ग‌स्त पर निकल रहे थे. उधर से लौटते समय अभी जिन्न बाबा के स्थान के पास पहुँचे ही थे कि बाँसडीह के तरफ से आ रही एक सन्दिग्ध पीक अप दिखायी दी.

पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया. सामने पुलिस को देखते ही ड्राईवर और एक गाड़ी रोककर भागने लगे. जिसे पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया. तलासी लेने पर दोनों के पास से एक एक 315 बोर का कट्टा व एक एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ.

गाड़ी की तलासी लेने पर उसमें 90 पेटी आफिसर च्वाइस का फ्रूटी व 15 पेटी रायल स्टेज का बोतल बरामद हुआ. पुछताछ करने पर ड्राईवर अपना नाम उधारी राम पुत्र सुखदेव व जितेन्द्र यादव पुत्र उपेन्द्र निवासी सिताबदियारा थाना बैरिया बताया.

पुलिस ने अनुुज्ञापी संगीता देवी बाँसडीह, मनोज सिंह उर्फ बाला सिंह व गाड़ी मालिक उपेन्द्र कुमार यादव ग्राम परमानंद का टोला,खरिका थाना रेवती पर मुकदमा कायम कर खोजबीन शुरू कर दी है.
सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’