एनसीसी कैडेटों ने प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रम के तहत निकाली रैली

रेवती, बलिया. पुनीत सागर अभियान के तहत 93 यूपी एनसीसी बटालियन बलिया की सब यूनिट पीडी इण्टर कालेज गायघाट के एनसीसी कैडेटों ने मेजर धनंजय सिंह के नेतृत्व में प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एक रैली निकाली और लोगों को प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने के लिए को जागरूक किया.

कैडेटों ने ‘भारत का यही है सपना,प्रदूषण मुक्त हो भारत अपना’ जैसे विभिन्न नारे लगाते हुए मेजर धनंजय सिंह के नेतृत्व में पचरुखा गांव तथा आसमान ठोंठा गांव का परिभ्रमण करते हुए कालेज के खेल के मैदान में पहुंच कर मैदान की पूरी साफ सफाई की. इससे पूर्व रैली को रणधीर सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

सीनियर कैडेट रजनीश मिश्र ,संध्या,अर्पित,रोशन,रंजीता सहित सभी कैडेटों ने बड़े ही उत्साह से इस रैली को सफल बनाने में अपना योगदान दिया.कैडेटों के सेवा भाव का यह दृश्य बड़ा ही सराहनीय रहा.
रेवती से पुष्पेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE