सड़क निर्माण में मानक की उड़ रही धज्जियां, ग्रामीणों में आक्रोश

मनियर, बलिया. श्रीनगर तुर्ती पार बंधे पर करीब 5 साल पूर्व चौड़ी की गई सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। सड़क की पटरियां छतिग्रस्त हैं।

 

सड़क की पटरियां छतिग्रस्त होने के कारण खतरे को आमंत्रित कर रही है। आए दिन दुर्घटना हो रही है। सड़क मरम्मत के नाम पर ठेकेदार कोरम पूरा कर रहे हैं। ट्राली पर अलकतरा मिक्स गिट्टी गिरा कर सड़क के गड्ढे पाट रहे हैं जो उनके भाषा में चिपी कहते हैं लेकिन सड़क पर गिट्टी उड़ रही है। गुणवत्ता विहीन कार्य देखकर इस मार्ग से आने जाने वाले लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

 

घटिया निर्माण कार्य को छिपाने के लिए बाद में ठेकेदारों द्वारा रोड पर झाड़ू लगाकर गिट्टी को बटोरवा लिया गया ।क्षेत्र के सुरेंद्र सिंह, विनय कुमार सिंह परमात्मा गिरी ,राजू उपाध्याय सहित आदि लोगों ने इस लूटपाट के विरुद्ध आवाज उठाते हुए कहा कि अगर सड़क का निर्माण ठीक से नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन हम लोग करेंगे।

(मनियर संवादाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’