![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सिकंदरपुर, बलिया. थाना क्षेत्र के जंगली बाबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठौड़ा में बीती रात प्रधानाध्यापक कक्ष का ताला तोड़कर चोरों ने जरूरी कागजात सहित लाउडस्पीकर सेट चुरा लिया। विद्यालय के अध्यापकों द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह विद्यालय खोलने पहुंचे अध्यापको ने देखा कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक कक्ष का ताला टूटा हुआ है और कागजात जमीन पर तितर-बितर पड़े हुए हैं।
विद्यालय के अध्यापकों द्वारा बताया गया कि अलमारी के अंदर रखे विद्यालय में प्रार्थना के लिए लगाया गया लाउडस्पीकर सेट, पुराना एमडीएम रजिस्टर, पासबुक व सहित अन्य जरूरी कागजात गायब है।
(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)