बाढ़ पीड़ितों को राहत पुहंचाने वाले सम्मानित

बैरिया (बलिया)। तहसील सभागार में मंगलवार को उप जिलाधिकारी बैरिया अरविंद कुमार ने बाढ़ आपदा के समय बेहतर समाचार कवरेज करने वाले पत्रकारों व तन, मन, धन से बाढ़ पीड़ितों तक सेवा पहुंचाने वाले ग्राम प्रधानों तथा समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र  देकर सम्मानित किया.

bairiya_flood_3

सम्मानित होने वालों में सर्वश्रेष्ठ सम्मान इब्राहिमाबाद नौबरार की महिला प्रधान रूबी सिंह को प्राप्त हुआ. इसके अलावा क्षेत्राधिकारी बैरिया त्र्यंबक नाथ दूबे, पत्रकारों में वीरेंद्र नाथ मिश्र, रविंद्र सिंह, सुधाकर शर्मा, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश पाठक, मुखिया तिवारी, सुधीर सिंह, अखिलेश पाठक, मनन पांडेय, श्रीमन तिवारी, सुरेश मिश्र, देवेन्द्र तिवारी, मन्टू कुंवर सहित  दर्जनभर पत्रकार सम्मानित हुए.

bairiya_flood_1

वहीं समाज सेवा के क्षेत्र से सूर्यभान सिंह, विनोद सिंह, मनोज यादव, सुनीता सिह आदि तीन दर्जन से अधिक प्रधान व समाजसेवी सम्मानित हुए. अपने संबोधन में उप जिलाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि मेरे एसडीएम बनने के बाद जैसी भीषण बाढ़ विभीषिका से निपटने का यह पहला अवसर रहा. आप सभी के सहयोग से इस समस्या में अपने दायित्वों का निर्वहन कर पाया. यह छोटा सा सम्मान करके मैं अपने आप को धन्य मान रहा हूं.

DC_RINGBANDH_SDM

उप जिलाधिकारी ने इस अवसर पर अपने चालक संजय सिंह को भी सम्मानित किया. कहा कि मुझे समय से सुरक्षित हर आपदा वाले स्थलों पर सुरक्षित पहुंचाने में उनका सबसे बड़ा योगदान है. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने आपदा के समय उपजिलाधिकारी के द्वारा सिर पर बालू की बोरी उठाने की घटना को याद करते हुए उनकी तत्परता की सराहना की और सब की तरफ से तहसीलदार बैरिया सिंह चौहान द्वारा उपजिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह से सम्मानित कराया. सम्मान समारोह का संचालन अधिवक्ता राकेश मिश्र ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’